बुधवार, 19 जनवरी 2022

आहट

-----------------------------------------------------------

आकर फिर से देहली मेरे , हृदयांगन को कुसुमित कर जा ।
अतिआतप से व्याकुलता को, हे! बसन्त अब सुरभित कर जा ।।
-----------------------------------------------------------
मन को झंकृत करती थी जो, सरगम जाने कहाँ गई ।
हिय तटनी की नवीन तरंगो ,में आकर नवजीवन भर जा।।
------------------------------------------------------------------
जिसके कदमताल सुनने को, चौखट में सौ दिये जलाये।
शिशिर निशा की शशि किरण इस, तप्तभूमि में जरा बिखर जा ।।
------------------------------------------------------------------
महुआ के उस बाग में मैंने, बरसों महफ़िल को है सजाया।
कोयल कूजित अब तो कर दो, ऐ! पायल अब छमछम कर जा ।।
------------------------------------------------------------------
हिमगिरि के जिस श्रृंग में बैठा, शिशिर ऋतु में अटल तपस्वी ।
निज आगमन ध्वनि से हिय में, मित्रकिरण नवचेतन भर जा ।।
------------------------------------------------------------------
यहाँ वहाँ घन कबसे बरषे , कोई प्रतीक्षारत है तुम्हारा ।
चातक के प्यासी आँगन में, स्वाति के ऐ! मेघ बरष जा ।।
------------------------------------------------------------------
तुलसी चन्दन दधि दुर्बा अरु, दीपक लेकर द्वार खड़ा है।
कर्ण है आतुर शब्दध्वनि को, हे! आगन्तुक जरा दरश जा ।। 
------------------------------------------------------------------
हिय उद्द्धि के मंथन से जो ,दिव्य सुधा प्रागट्य हुआ है ।
निज कर से ऐ नई किरण अब, जनमानस में ओजस भर जा ।।
------------------------------------------------------------------

अलीगन ने है जश्न सजाया, शायद रति ने दस्तक दी है ।
नवकलियों का स्वागत करने ,सोमसुधारस प्याला भर जा ।।
------------------------------------------------------------------
तम मग के इस गहन कानन में, विस्मृत मन को कोई पुकारे ।
जीवन के कर्कश तारो को, सप्तस्वरों से लयबद्ध कर जा ।।
------------------------------------------------------------------
मुंडेर पे काग की कर्कश ध्वनि भी ,कानो को प्रिय आज क्यो लागे ?
अपनी आने का प्रमाण दे, ऐ कंगन अब खनखन कर जा ।।

------------------------------------------------------------------

नई आस

                 नई आस                कल्पना साकार होता दिख रहा है, आसमाँ फिर साफ होता दिख रहा है।। छाई थी कुछ काल से जो कालिमा, आज फिर से ध...